Wednesday, December 07, 2011

clean village activity

डॉ. आंबेडकर जयंती पर गाँव स्वछता अभियान 
 समाज के पिछड़े तपके के जीवनस्तर को ऊँचा उठाने के लिए जीवन भर प्रयत्न करने वाले डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर को श्रद्धांजलि देने का मलकपुर गाँव की महिलाओं ने एक अनोखा तरीका सोचा. ६ दिसंबर को सभी बचत गत की महिलाओं और स्कूली बच्चों ने मिलकर गाँव को पूरी तरह से साफ़ सुथरा किया. वाड़ी प्रकल्प के इस गाँव में महिलाओं ने ही १००% शराब बंदी की है. आज इस गाँव के बचत गत विविध आय अर्जक गतिविधियों के साथ ही सामाजिक नेतृत्व में भी सक्रीय सहभाग ले रही है.
सर्वप्रथम गाँव की महिलाओं ने एकत्रित डॉ. आम्बेडकर की प्रतिमा को माल्यार्पण किया. वाड़ी
प्रकल्प के सामाजिक कार्यकर्त्ता सुधाकर मोहोड इन्होने डॉ. आंबेडकर की जीवनी पर प्रकाश डाला. प्रकल्प के सभी कार्यकर्ताओं ने भी गांववालों के साथ इस गतिविधि में सक्रीय योगदान किया.

No comments:

Post a Comment