Saturday, December 17, 2011

Project component

1st Fortnight of December
News get Published in Daily "Sakal"
Matka installation for moisture base irrigation
Convergence through MGNREGS
New Dug well initiated by 'Shramdan'
Smockless chulha making at Ramtek
2nd year plant @ Malkapur

New dug wells at malkapur
Contour at Badnapur
Compost Pit Toranwadi
Matka installation and Mulching- Toranwadi
Hirdamal staging
New dug Well Manjarkapdi
Dam Repaired at Borala

Monday, December 12, 2011

Four friends

जहाँ चार यार ...

बचपन की यारी वक़्त के साथ ज्यादातर कुछ खट्टी मीठी यादें बन कर रह जाती है. और जाब बात एक अति पिछड़े आदिवासी गाँव के कुछ बच्चों की हो तो फिर रोजी की तलाश में खानाबदोशों सी जिंदगी बसर करना ही नियति होती है. ऐसे में दोस्ती जैसे रिश्ते के मायने और निभाने की बातें बहुत व्यावहारिक नहीं होते. पर मेलघाट के सीमांत गाँव बोराला के भारत जम्बू और उनके तिन दोस्तों ने न सिर्फ साथ रहकर अपनी दोस्ती निभाई है बल्कि गाँव का सामाजिक परिप्रेक्ष्य भी बदल कर रख दिया है. चारों दोस्त आज नाबार्ड अर्थसहाय्यित वाड़ी प्रकल्प की बोराला ग्राम नियोजन समिति के कर्णधार है. बाबाराव बेठे इस समिति का अध्यक्ष है तो वहीँ भारत जाम्बु, दयाराम जाम्बु और दीपक महल्ले ग्राम नियोजन समिति में सदस्य है.  (Continue)

Wednesday, December 07, 2011

clean village activity

डॉ. आंबेडकर जयंती पर गाँव स्वछता अभियान 
 समाज के पिछड़े तपके के जीवनस्तर को ऊँचा उठाने के लिए जीवन भर प्रयत्न करने वाले डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर को श्रद्धांजलि देने का मलकपुर गाँव की महिलाओं ने एक अनोखा तरीका सोचा. ६ दिसंबर को सभी बचत गत की महिलाओं और स्कूली बच्चों ने मिलकर गाँव को पूरी तरह से साफ़ सुथरा किया. वाड़ी प्रकल्प के इस गाँव में महिलाओं ने ही १००% शराब बंदी की है. आज इस गाँव के बचत गत विविध आय अर्जक गतिविधियों के साथ ही सामाजिक नेतृत्व में भी सक्रीय सहभाग ले रही है.
सर्वप्रथम गाँव की महिलाओं ने एकत्रित डॉ. आम्बेडकर की प्रतिमा को माल्यार्पण किया. वाड़ी
प्रकल्प के सामाजिक कार्यकर्त्ता सुधाकर मोहोड इन्होने डॉ. आंबेडकर की जीवनी पर प्रकाश डाला. प्रकल्प के सभी कार्यकर्ताओं ने भी गांववालों के साथ इस गतिविधि में सक्रीय योगदान किया.

Tuesday, December 06, 2011

organic compost fertilizer



समाधी खाद 
 जानवर और इंसान का रिश्ता उतना ही पुराना है जितना की इंसान का अस्तित्व. खासकर जब बात आदिवासियों की हो तो उनके जानवर खेती, घर, त्यौहार लेन-देन से जिन्दगी के हर क्षेत्र में अनन्य साधारण  महत्त्व रखते है. पर जहाँ इंसान की जिन्दगी ख़त्म होने पर  एक सन्मानजनक विदाई होती है तो वहीँ बेचारे जानवर को सड़ने के लिए फेंक दिया जाता है. पर मरने के बाद भी जानवर खेती करने वाले किसान को एक इसी बेशकीमती सौगात दे सकता है, जिसके बारे में अधिकाँश गाँव वाले अनभिग्य होंगे, अगर मरे हुए जानवर को एक सही तरीके से दफनाया जाये तो तो अगले ८ महीनों में एक अति उपयुक्त खाद बन के तैयार हो जाएगी. जिसका की उपयोग ५ एकड़ के खेती को सुजलाम सुफलाम बनाने के लिए किया जा सकता है. फास्फोरस की प्रचुर मात्र से परिपूर्ण इस खाद को बनाने का तरीका काफी आसान है.


विधि-  
  1. जानवर के आकार का एक गड्ढा खोद लें.
  2. गड्ढे को गोबर से लिप दें.
  3. नीचें १० से १२ किलो नमक डाल दें .
  4. जानवर को हलके से उस गड्ढे में उतार दें.
  5. उसपर फिर से १० से १२ किलो नमक डाल दें.
  6. गोबर और अन्य कचरे से गड्ढे को ऊपर टीला बना के भर दें.
  7.  ठीक बीचों बिच निशानदेही के लिए एक पत्थर गाड़ दें. 
इस प्रकार से बनायीं गयी खाद ८ महीने बाद खेत में प्रयोग हेतु उपयुक्त होगी. और जीवन भर हमारा साथ निभाने वाले जानवर को समाधी के रूप में एक सच्ची श्रद्धांजलि भी होगी.

 

Saturday, December 03, 2011

Water resource development

मेळघाट में जनसहभाग से भागीरथ प्रयास
सरकारी और सामाजिक योजनाओं में जनसहभाग न होने का ठीकरा हमेशा से मेळघाट के आदिवासी समुदाय पर फोड़ा जाता है. पर नागेश्वरा
 चैरिटेबल ट्रस्ट ने नाबार्ड पुरस्कृत वाड़ी परियोजना के माध्यम से श्रमदान और जनसहभाग को गाँववालों के लिए एक सन्मानजनक आदत बनाया है.
इस साल मानसून के रूठे रहने की वजह से ठण्ड की शुरुवात से ही सभी जलस्त्रोत्र सूखने लगे है. ऐसे में अगर तुरंत जल संवर्धन हेतु सही कदम नहीं उठाये जाते तो खेती पर पूरी तरह से निर्भर आदिवासी किसान फिर से पलायन के दुष्टचक्र में फंसते चले जाते. वाड़ी प्रकल्प के द्वारा लगाये गए आम और आंवले के पौधों को जीवित रखने के लिए भी पानी की जरुरत थी. प्रकल्प के सभी २५ गांवों की गाँव नियोजन समितियों ने इस चुनौती का सामना करने के लिए कमर कसी. प्रकल्प का सहयोग और गाँव के श्रमदान से जल् संसाधनों के विकास की नयी रुपरेखा तैयार की गयी. 

२० नवम्बर से शुरू हुए इस अभियान में अभी तक १५ नए कुँओं का निर्माण, पुराने बांधों की दुरुस्ती, छोटे छोटे वनराई बांधों की निर्मिती जैसे कई काम अमल में आ रहें है . जिस वजह से रबी की फसल के लिए भरपूर पानी की उपलब्धता सुनिश्चित हो पाई है. रोजगार की तलाश में जिन लोगों ने पहले पलायन का मन बना लिया था, आज वो ही लोग अपने खेतों में बुआई में जुटे है. 

 कुँओं का निर्माण और दुरुस्ती-
इस साल ४० से अधिक नए कुओं को बनाने की योजना है. गाँव की समिति द्वारा १० से १५ फुट की खुदाई श्रमदान से करवाने के बाद आगे की खुदाई और निर्माण कार्य प्रकल्प के अनुदान से करवाया जा रहा है. १०० से ज्यादा पुराने कुओं को भी ठीक करवाया जा रहा है. पर जिनके कुँओं को सुधारा जायेगा उन्हें अपने खेत के आस पास की वाडियों को पानी देने का प्रतिज्ञापत्र देना होता है. और जो वाड़ी धारक इससे लाभान्वित होंगे वे श्रमदान के माध्यम से अपना सहयोग कुंवे की दुरुस्ती में देते है. 

बोरी बांध- 
छोटे छोटे जलप्रवाह और स्त्रोतों के पानी को रोकने का सबसे बढ़िया उपाय है बोरी बांध . मलकापुर, चिचाटी, बोराला, बदनापुर, काजलड़ोह सहित अनेक गांवों में प्रकल्प के लाभार्थियों ने श्रमदान से  कई बाँध बनाये है. प्रकल्प द्वारा  बोरी और सुतली उपलब्ध करवा देने के अलावा तांत्रिक मार्गदर्शन भी किया जाता है. जहाँ शुरुवात में केवल ३० बोरी बंधों का काम प्रस्तावित था वो आज ७० से भी अधिक होनेवाला है.इस पानी का उपयोग वाड़ी के साथ ही फसलों के सिंचन और मवेशियों के पेयजल के रूप में भी हो रहा है.

प्रकल्प द्वारा सभी गांवों में २ बैलगाड़ियाँ , प्रत्येक लाभार्थी को फायबर का ड्रम, गाँव में २ होंडा के पम्पसेट, प्रत्येक पेड़ के सिंचन हेतु २ मटके जलसंसाधन विकास हेतु उपलब्ध करवाकर दिए गएँ है. इस वजह से जहाँ एक ओर पलायन कम हुआ है तो वहीँ दूसरी ओर प्रकल्प के कार्यकर्ताओं द्वारा पलायन किये हुए लोगों को गाँव में वापस लेन के प्रयास जारी है.